अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न
आर के देवांगन

अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय
अध्यक्ष की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न
छत्तीसगढ़:बस्तर//अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्तुराम पवार एवं महासचिव श्याम सिंह तारम के शपथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.आर.राना द्वारा सम्पन्न हुआ।
भारत वर्ष के सम्पूर्ण राज्यों से आये सभी महासभा के नवनिर्वाचित टीम के कुल 114 पदाधिकारी एवं सदस्यों को अखिल भारतीय स्तर पर यह पहली बार जगह मिला है,शपथ ग्रहण विधिवत नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्तुराम पवार के द्वारा संविधानिक एवं सामाजिक व्यवस्था के अन्तर्गत पूजा-पाठ तथा झण्डा रोहण के उपरांत कार्यक्रम संचालित हुआ,जो अपने आप में इतिहास रहा,इस राष्ट्रीय समारोह में हर राज्य के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हजारों की संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा समाज को और भी संगठित एवं सशक्त बनाने की शपथ ली... जय जोहार।