नारायणपुर सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।* 

आर के देवांगन

नारायणपुर सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।* 


????  *नारायणपुर सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।* 


????  गुम हुये मोबाईलों को ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया गया। 
????  कीमती 4 लाख 20 हजार से अधिक के कुल 30 नग मोबाईल किये गये बरामद।
????    मोबाईल स्वामियों के चहरे में थे खुशी के माहौल। 
????  पुलिस साईबर टीम नारायणपुर की रही सराहनीय भूमिका ।


???? नारायणपुर पुलिस द्वारा एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही हैं। वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी साईबर जागरूकता अभियान संचालित कर गुम मोबाईल वापसी एवं साईबर पोर्टल (1930) के माध्यम से प्राप्त साईबर शिकायतों में राशि होल्ड की कार्यवाही कर वर्ष 2023 में कुल- 4,77,691.00 वर्ष 2024 में 10,33,466.00 एवं वर्तमान वर्ष 2025 में अब तक कुल 8,10,227.00 रूपये  प्रार्थियों को वापस दिलाया गया। विदित हो कि नारायणपुर जिलें में सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने एवं सायबर फ्राड के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है। जिस पर विशेष रूचि लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत देवांगन नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की खोजबीन कर वापसी के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
????  उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल नारायणपुर द्वारा 04 लाख 20 हजार से अधिक के 30 नग मोबाईल अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। बरामद शुदा मोबाईल  दिनांक 20.08.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 30 नग मोबाईल को पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया, अति0 पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार साबद्रा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक एवं  उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत देवांगन के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत सुपुर्दनामें पर दिया गया। 
???? सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित इस विशेंष अभियान मे निरीक्षक विनीत दुबे सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शोरी आरक्षक संदीप चौहान जयलाल पोटाई कमलेश साहू आशीष ध्रुव सुमित नाग रामचन्द्र यादव एवं राजु बघेल इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

1. नारायणपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है
मोबाईल गुम होने की स्थिति में तत्काल पोर्टल पर गुम होने के संबंध जानकारी भेजे और नजदीकी थाने या सायबर सेल से संपर्क करे। अपने मोबाईल का पासवर्ड हमेशा प्रोटेक्टेड रखें। 
2. बैंकिग सायबर फ्राड होने या धोखाधडी से खाते से पैसे निकाले जाने की स्थिति मे तत्काल 1930 टोलफ्री नं0 पर कॉल करके  घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करें।