राजनंदगांव पुलिस अलर्ट मोड में: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती।

आर के देवांगन

राजनंदगांव पुलिस अलर्ट मोड में: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती।

राजनंदगांव पुलिस अलर्ट मोड में: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती।

छत्तीसगढ़:राजनंदगांव : देशभर में सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले के थाना कोतवाली राजनंदगांव एवं पुलिस चौकी चिखली द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड राजनांदगांव में थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में थाना सोमनी पुलिस द्वारा मुढीपार, परमलकसा रेलवे स्टेशन एवं सोमनी बस स्टैंड तथा जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल के माध्यम से हाई अलर्ट सुरक्षा अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान नगर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, होटल-लॉज, फतेह सिंह खेल मैदान सहित अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच-पड़ताल की गई।

थाना प्रभारियों के नेतृत्व में हुई इस मॉक ड्रिल में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष सुरक्षा दल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा अभ्यास में डॉग स्क्वॉड, बम स्कैनिंग डिवाइस, और मॉडर्न सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया।

ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की दक्षता को मजबूत करना था।

ये लिंक भी देखें