सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, देशभक्ति के संस्कार भी दिए जाते हैं बेहतरीन पहल

आर के देवांगन

सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, देशभक्ति के संस्कार भी दिए जाते हैं बेहतरीन पहल

सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, देशभक्ति के संस्कार भी दिए जाते हैं बेहतरीन पहल

छत्तीसगढ़: बालोद:गुंडरदेही!सरस्वती शिशु मंदिर के 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग - के समापन पर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण - सिन्हा थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण - वर्ग सामूहिक तपस्या है, जिसमें तप - कर कुंदन बनाना होता है।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थी बहने योग चाप, गोपुरम, आसान, व्यायाम के साथ में नियुद्ध का प्रदर्शन किया। नियुद्ध में बिना शस्त्र के दुश्मन से अपनी आत्मरक्षा करने का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार भारतीय समाज जागृत होकर भारत माता के मान बिंदु अस्मिता पर प्रहार करने वालों को - करारा जवाब देने की इच्छा - शक्ति रखें।

सरस्वती शिशु मंदिर में केवल
शिक्षा ही नहीं देशभक्ति के संस्कार भी दिए जाते हैं। संस्था गोरखपुर उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होकर पूरे देश में शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम कर रही है।

अध्यक्षता नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार साहू, साहित्यकार केशव राम साहू, सुरेश स्वर्णकार, श्रीकांत वर्मा, भेन कुमार साहू सरपंच, हेमशंकर साहू, संतराम चंद्राकर, इवन सिन्हा, विनोद जागेश्वर साहू थे। संचालन साहू, जिला ग्राम भारती के अध्यक्ष प्रधानाचार्य दुलार पटेल एवं आभार
प्रदर्शन जिला समन्वयक दीपक हिरवानी ने किया।

ये लिंक भी देखें