हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रावीण्य सूची में शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के समाजशास्त्र विभाग के तीन छात्राओं ने बनाई जगह

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रावीण्य सूची में शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के समाजशास्त्र विभाग के तीन छात्राओं ने बनाई जगह

अर्जुन्दा:-  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रावीण्य सूची (2023-24) में शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा जिला - बालोद के  समाजशास्त्र विभाग की 
छात्रा किरण ने तृतीय स्थान,
मोनिका  ने छठवां स्थान और शालिनी ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके पहले सत्र 2022-23 में भी समाजशास्त्र की छात्रा यामिनी भारती ने  दसवां स्थान प्राप्त किया था। इन सभी छात्राओं की उपलब्धियां पर महाविद्यालय की समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष दीपिका कंवर , अतिथि व्याख्याता डॉ. राजकुमारी गजपाल,  प्राचार्य डॉ.सोमाली गुप्ता व समस्त प्राध्यापकगण ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।