अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट मे फ्लाई एस मिलावट कर बेचने वाले के विरूद्ध अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही

आर के देवांगन

अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट मे फ्लाई एस मिलावट कर बेचने वाले के विरूद्ध अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही

अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट मे फ्लाई एस मिलावट कर बेचने वाले के विरूद्ध अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही

छत्तीसगढ़:बालोद:अर्जुंदा//अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोहंदीपाठ बाबा के नाम से जाना जाने वाला गाँव में सीमेंट में मिलावट करने वाला आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त
अरोपी विजय चंद्र थाक, कंपनी मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमि.कंपनी के नाम का मार्का लगाकर बेचता था मिलावटी सीमेंट आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

प्रार्थी विशाल मंडल पिता सत्यनारायण मंडल 01 अनाद बाबू बजार लेन, कलकत्ता, थाना बुरतोल्ला जिला उत्तर कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) जो मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमि. कंपनी के सामनों की देखरेख करना व जांच पड़ताल करने फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, ने थाना अर्जुन्दा मे सूचना दिया की ग्राम मोहदीपाट थाना अर्जुन्दा में स्थित वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक के द्वारा अपनी फ्लाई एस ब्रिक्स कंपनी गब्दी मे अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का लगाकर मिलावटी सिमेंट बनाता तथा बेचता है।

सूचना तस्दिक हेतु तत्काल पुलिस कप्तान जिला बालोद  योगेश पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोनीका ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधीकारी  राजेश बागड़े अनुविभाग गुण्डरदेही के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुदा उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया।

गठीत टीम के द्वारा गवाहो एवं प्रार्थी को साथ लेकर ग्राम मोहदीपाट स्थित वैभव ट्रेडर्स में रेड कार्यवाही किया गया, दुकान में 25 बैग अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट मिला जिसे कंपनी के फिल्ड ऑफिसर विशाल मंडल के द्वारा मिलावटी होना पुष्टि किया गया जिस संबंध मे ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक से पुछताछ किया गया जो संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दे पाया। विजय चन्द्र धाक को साथ लेकर ग्राम गब्दी स्थित उनके फ्लाई एस ईट बनाने की धाक नामक कंपनी मे रेड कार्यवाही किया गया, जहां पर बड़ी मात्रा में फ्लाई एश, अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया गया सीमेंट बैंग, सीमेंट में फ्लाई एश मिलाने का मशीन तथा अल्ट्राटेक कंपनी लिखा हुआ खाली बैग बरामद किया गया। आरोपी विजय चन्द्र धाक पिता खेदुराम धाक उम्र 62 साल साकिन मोंहदीपाठ के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा मे अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 318(4) बी.एन.एस., 63,65 कापी राइट एक्ट पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपुर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा, प्र.आर. छत्रपाल डहरिया, आर.दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. उमेश पाण्डेय, आर. तेजराम साहू, आर. अंकेश्वर श्रीवास की सराहनीय भुमिका रहा।

आरोपीः- विजय चंद धाक (देवांगन)पिता स्व. खेदुराम देवांगन उम्र 62 साल साकिन मोहंदीपाठ थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छग)।

जप्ती सामग्री

01. अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया हुआ 584 बैग मिलावटी सीमेंट

कीमत 1,69,330 रूपया।

02. सीमेंट मिलावट करने का प्लास्टिक का टब, पाईप, लोहे का एंगल।