पर्यावरण जागरूकता अभियान पर हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य*
आर के देवांगन

*पर्यावरण जागरूकता अभियान पर हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य*
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम इस भरी बारिश में लगातार 122 वें सड़क 01,सेक्टर 07, भिलाई नगर के मैदान में औषधीय छायादार लक्ष्मी तरु पौधे का वृहद पौधारोपण किया एवं इन पौधों की उचित देखभाल की भी जिम्मेदारी ली एवं पूर्व में लगाए गए पौधों के आसपास साफ-सफाई कर उगे हुए अनावश्यक खरपतवार को उखाड़कर कर पौधे की बढ़वार के लिए उचित देखभाल की।इस अवसर पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ का उद्देश्य हरा भरा स्वच्छ धरा के साथ साथ औषधीय पौधे का पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में करना है,अभी हम लक्ष्मी तरु का पौधा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर रहे हैं।यह लक्ष्मी तरु का पौधा असाध्य रोग कैंसर जैसी बीमारी के लिए लाभकारी बताया जाता है। यह कैंसर पीड़ीत लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।इस पर समिति के संरक्षक सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने इस नेक कार्य के लिए स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम की सराहना की।
प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू ने बताया कि हमारी समिति के इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर लोग काफी जागरूक हो रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, पौधारोपण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू, कार्तिक राम चंद्राकर,निकिता जयेश शिंगणे, उमेद साहू, श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया,राजा सोनानी,महेंद्र यादव,चितरंजन दुर्गा देशमुख,भानु शंकर बेलचंदन पौधारोपण अभियान में शामिल हुए।
ये लिंक भी देखे