*घरेलू बिजली से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु*

एक ही परिवार के तीन लोगों की करेंट लगने से मौत
मोहला-अंबागढ़ चौकी।
थाना चिल्हटी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटेकसा के आश्रित ग्राम खैरी पांगरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करेंट लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घर में बिजली का काम किया जा रहा था, तभी अचानक करेंट की चपेट में आने से पुत्र रूपलाल, माता भागबती और पिता सूरतराम गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थान : ग्राम खैरी पांगरी, थाना चिल्हटी
मृतक : रूपलाल (पुत्र), भागबती (माता), सूरतराम (पिता)
कारण : घर में बिजली का कार्य करते समय करेंट लगना
स्थिति : पुलिस जांच जारी, गांव में शोक का माहौल
यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए गहरी वेदना और चिंता का विषय बन गई है।