*मानपुर विकासखंड के ग्राम बालेर में कचरा संग्रहण केंद्र में संचालित हो रहा स्कूल,विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शाला भवन की मांग किया*
*ग्राम बालेर में कचरा संग्रहण केंद्र में संचालित हो रहा स्कूल*
*विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शाला भवन की मांग किया*
मोहला
विधायक इंद्र शाह मंडावी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ग्राम बालेर का भी दौरा किया है। स्कूल भवन अति जर्जर होने के कारण ग्राम बालेर में कचरा संग्रहण केंद्र में स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में 19 बच्चे अध्ययनरत है। एक ही कमरे में पूरे कक्षा एवं सारे शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन हो रहा हैं। विधायक एवं मानपुर जनपद पंचायत के सभापति शिक्षा समिति देवानंद कौशिक ने बच्चों से बात किया। बच्चों ने विधायक को पाठ्यक्रम का कविता सुनाया साथ ही सामान्य ज्ञान पर भी चर्चा किया। बच्चे पढ़ाई के प्रति सक्रिय है किंतु उन्हें अवसर और संसाधन नहीं मिल रहे है। विधायक ने निरीक्षण के बाद कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला खनिज न्यास मद से नवीन स्कूल भवन की स्वीकृति के लिए पत्र लिखने निर्देशित किया। इसके साथ ही विधायक ने घोड़ा झरी, मोरचूल एवं आलकन्हार में धीमी गति से स्कूल भवन निर्माण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए निर्देशित किया है। उक्त जानकारी आज सोमवार की शाम 5 बजे विधायक निवास कार्यालय से प्राप्त हुई है।