*नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय मोहला में मैराथन का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन*

*नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय मोहला में मैराथन का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन*
*नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय मोहला में मैराथन का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन*

*छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत नशामुक्ति मैराथन का आयोजन* 

मोहला

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नशामुक्त मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु शनिवार को जिला मुख्यालय मोहला में *मैराथन दौड़* का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह रही। उन्होंने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा प्रतिभागियों को नशा मुक्ति और स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है, जबकि स्वच्छता और संयमित जीवन से ही स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर मरकाम, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देव प्रसाद नेताम, सुनील पिल्ले मंडल कोषाध्यक्ष, जिले के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

मैराथन में युवाओं, छात्र-छात्राओं और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने *स्वच्छता अपनाओ – बीमारी भगाओ’* का संदेश देते हुए समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

आयोजन के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायी कदम बताया।