अदरबेड़ा व वाट्टेकल गाँव में नक्सली स्मारक ध्वस्त*

आर के देवांगन

अदरबेड़ा व वाट्टेकल गाँव में नक्सली स्मारक ध्वस्त*
अदरबेड़ा व वाट्टेकल गाँव में नक्सली स्मारक ध्वस्त*

*अदरबेड़ा व वाट्टेकल गाँव में नक्सली स्मारक ध्वस्त*

छत्तीसगढ़:नारायणपुर:संक्षिप्त विवरण यह है कि पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस की डी आरजी नारायणपुर तथा आईटीबीपी की 29वीं एवं 38वीं वाहिनी की एस.ए.टी टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर *अदरबेड़ा और वाट्टेकल गाँव में बनाए गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया*

यह स्मारक नक्सलियों द्वारा थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में बनाया गया था। नक्सली ऐसे स्मारकों के माध्यम से ग्रामीणों के बीच भय व प्रभाव जमाने तथा अपनी विचारधारा को प्रचारित करने की कोशिश करते हैं।

नारायणपुर पुलिस व सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नक्सलवाद, उसकी विचारधारा और उसके प्रतीक चिन्ह किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। स्मारक ध्वस्त किए जाने से ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और मनोबल में वृद्धि हुई है तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।