*सांसद संतोष पांडे रहे जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के दौरे पर किए गए लोकार्पण कार्य*

*सांसद संतोष पांडे रहे जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के दौरे पर किए गए लोकार्पण कार्य*
*सांसद संतोष पांडे रहे जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के दौरे पर किए गए लोकार्पण कार्य*

**ग्रामों में आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण, बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य* *और शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम* 

मोहला

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम सिंघाभेड़ी, होड़ीटोला, हुंडीटोला एवं चिखली में आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पांडे जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। सांसद श्री संतोष पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के विकास एवं उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। आंगनबाड़ी भवनों के माध्यम से न केवल बच्चों के पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था होगी बल्कि माताओं को भी स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में GST दरों में कमी कर आम जनता को राहत प्रदान की गई है। अब आम जरूरत की वस्तुएँ और सस्ती हो गई हैं, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा। यह कदम जनहित में सरकार की संवेदनशीलता और समर्पण का प्रमाण है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन ग्रामीण अंचलों में मातृ-शिशु स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा का सशक्त केंद्र है। इन भवनों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे और हर माँ-बच्चा स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके।

ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी भवनों के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि अब बच्चों के विकास और पोषण की दिशा में यह भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।