*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मोहला में सेवा पखवाड़ा का किया गयाआयोजन*

*सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मोहला में लगा स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को मिली सहायक सामग्री*
मोहला
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुँचकर स्वास्थ्य जाँच कराई, उपचार कराया और योजनाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर *खैरागढ़ के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कोमल जांघेल जी* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि – “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के गरीब और वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच मिला है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाएँ लाखों परिवारों के लिए जीवनरक्षक बनी हैं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह शिविर ग्रामीण जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमति नम्रता सिंह जी* ने भी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि – “स्वास्थ्य किसी भी समाज की प्रगति का मूल आधार है। मातृत्व वंदना योजना, पोषण अभियान और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र जैसी योजनाएँ विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करने में कारगर साबित हो रही हैं। यह शिविर केवल उपचार का साधन नहीं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान है।”
शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी श्री खोबरागड़े जी के नेतृत्व में राजनांदगांव से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की विभिन्न बीमारियों की जाँच की। नेत्र, दंत, स्त्री रोग, हृदय रोग, हड्डी एवं सामान्य रोगों के मरीजों की जाँच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ दी गईं। बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण रहा। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी। कई दिव्यांगजन और उनके परिजनों ने सरकार एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा संदीप साहू, झनक सोनवानी, मनोज कोरटिया, संगीता मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस शिविर ने यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवा केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की समग्र भलाई और जनजागरूकता का माध्यम भी है। ग्रामीणों की भारी भागीदारी ने शिविर को सफल और सार्थक बना दिया।