*माडिगपीडिग धेनु में गणपति स्थापना पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्रामीणजन से किया संवाद*

*माडिगपीडिग  धेनु में गणपति स्थापना पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्रामीणजन से किया संवाद*

*जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी का माडिगपीडिग धेनु ग्राम आगमन – बच्चों का स्नेह, गणपति पूजन और विकास पर संवाद* 

मोहला 

 मोहला ग्राम पंचायत क्षेत्र के आश्रित ग्राम माडिगपीडिग धेनु में गणपति जी की स्थापना के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी का आगमन हुआ। उनके पहुंचते ही पूरा ग्राम उत्साह और श्रद्धा से भर उठा।

ग्राम में प्रवेश करते ही बच्चों की टोली ने घेरकर आत्मीय स्वागत किया। बच्चों ने गाना गाया, कविताएं सुनाईं और अपने भोलेपन से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। श्रीमती नम्रता सिंह जी ने भी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में देश और समाज का भविष्य हैं।

गणपति जी की स्थापना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर ग्राम की सुख-समृद्धि एवं सभी के मंगल की कामना की। इसके उपरांत ग्राम की महिलाओं एवं ग्रामीणजनों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर श्रीमती सिंह ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। विशेषकर GST में हाल ही में की गई कटौती के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इससे आम जनता को सीधा लाभ होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह निर्णय जनहित और आमजनों की आर्थिक सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

ग्रामवासियों ने भी प्रधानमंत्री और सरकार के इस कदम की सराहना की। वहीं महिलाओं ने खुले मन से अपनी बात रखी और बच्चों ने अपने गीतों और कविताओं से पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।

नम्रता सिंह जी का यह दौरा ग्राम माडिगपीडिग धेनु के लिए यादगार बन गया। एक ओर जहां गणपति पूजन और बच्चों के स्नेह ने वातावरण को भावुक और आनंदमय बना दिया, वहीं दूसरी ओर विकास संबंधी चर्चा और GST में राहत जैसे मुद्दों ने ग्रामवासियों के बीच उम्मीदों की नई किरण जगाई।