*नवाचार- जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में युवाओं को मिल रहा है राजमिस्त्री का प्रशिक्षण, निर्माण कार्य में आएगी तेजी*

*युवाओं को मिल रहा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण, खुले स्वरोजगार के दरवाजे*
*ग्रामीण युवाओं के राजमिस्त्री बनने से ग्रामीणों की चिंता हुई दूर, पीएम आवास कार्य में आयी तेजी*
* कलेक्टर श्रीमती प्रजापति के नेतृत्व में जिला प्रशासन की विशेष पहल, युवाओं को मिला स्थानीय स्तर पर रोजगार*
मोहला
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की नवाचारपूर्ण पहल की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जा रहे आवास निर्माण कार्यों में राजमिस्त्री की प्रशिक्षण दी जा रही हैं। इससे न केवल युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए दरवाजे खुल रहे है, वही ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे पीएम आवास के कार्यों में भी तेजी आयी हैं।
इस विशेष पहल के तहत जिले के कुल 200 युवाओं को 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड मोहला एवं मानपुर को 100-100 प्रशिक्षुओं का लक्ष्य आवंटित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर 25-25 के बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर तक अधिकतम युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों में तेजी लाना हैं। जिसका प्रत्यक्ष लाभ युवाओं को मिलता नजर आ रहा है। प्रशिक्षण के फलस्वरूप युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो रहे वही राजमिस्त्री की कमी से जूझ रहे पीएम आवास के हितग्राहियों की चिंता भी दूर हुई है।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि राजमिस्त्री के प्रशिक्षण से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे युवाओं को अच्छी आय प्राप्त होगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के पीएम आवास निर्माण में कार्यों में भी तेजी आएगी।
*- जल्द पूर्ण होगा सपनों का घर, ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी*
प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही श्रीमती सुकारू बाई बताती हैं कि उन्होंने शासन द्वारा आवास निर्माण हेतु प्राप्त राशि से अपना घर बनाना शुरू किया था, प्रारंभिक दौर में घर निर्माण कार्य अच्छे से चल रहा था। फिर धीरे-धीरे आवास निर्माण कार्यों में राजमिस्त्री एवं लेबर कार्यों के लिए मजदूर नहीं मिल पाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा और निर्माण कार्य धीमी हो गई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब से जिला प्रशासन द्वारा राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तब से कुशल राजमिस्त्री के साथ राजमिस्त्री प्रशिक्षुओं के द्वारा कार्य किए जाने से निर्माणाधीन आवास कार्य को बड़ी ही कुशलता और तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है।