*दशहरे के दिन सार्वजनिक शौचालय में दिखी अनियमित, महिला शौचालय का उपयोग कर रहे पुरुष*

*दशहरे के दिन सार्वजनिक शौचालय में दिखी अनियमित, महिला शौचालय का उपयोग कर रहे पुरुष*

*स्वच्छता पर गंभीर लेकिन शौचालय पर गंभीर नहीं प्रशासन*

मोहला

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की मुख्यालय मोहला में 2 अक्टूबर की देर शाम दशहरा उत्सव की तैयारी में जहां पूरा दुर्गा/ दशहरा उत्सव समिति जुटा हुआ है जहां ग्रामीण मनोरंजन एवं मान्यताओं के अनुसार सत्य और असत्य के बीच राम रावण युद्ध, रामलीला समेत दशहरे का लुप्त उठाने दशहरा मैदान में पहुंचे हुए हैं वहीं एक और स्थित बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय पर महिलाओं के स्थान पर पुरुषों को जाते हुए देखा गया है। साथ ही साथ शौचालय का उपयोग कर कुछ समय बाद निकलते भी देखा गया है। 

ग्राम पंचायत मोहला के द्वारा प्रत्येक वर्ष शौचालय का रखरखाव एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु नीलामी कर नियम अनुसार एक वर्ष के लिए आवंटित की जाती है। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा पर कोई भी प्रकार की प्रतिक्रिया के लिए ग्राम पंचायत कोई प्रावधान नहीं करती है ग्राम पंचायत मोहला क्षेत्र में गिने चुने महिला शौचालय हैं ऐसे में यह तस्वीर ग्राम पंचायत की व्यवस्था पर एक तमाचा जड़ रही है।

दृश्य के अनुसार

महिलाएं सुरक्षा के अभाव में शौच करने के लिए बाहर का रस्ता अपना रही है। जिससे आस पास का क्षेत्र भी प्रदूषित हो रहा है।

अब प्रश्न यह होता है कि

जिला बनने के उपरांत खुले में शौच मुक्त का सपना कैसे हो गा शाकार।