मधुमक्खी के काटने से ग्रामीणों में दहशत पहुंचे विधायक सहित आला अधिकारी
आर के देवांगन
मधुमक्खी के काटने से ग्रामीणों में दहशत पहुंचे विधायक सहित आला अधिकारी
अर्जुंदा: समीपस्थ ग्राम देवगहन (अर्जुंदा) में अक्षय तृतीया पर मुनी बाबा मंदिर पहुंचे 60 लोगों को मधुमक्खी ने बुरी तरह काटा गांव में बना दहशत का माहौल।*
*अक्षय तृतीया जिसे गांव में अक्ति(अक्षय तृतीया,) त्योहार के रूप में मानते हैं और इस दिन को ग्रामीण कृषि कार्य का नया दिन मानकर गांव के के देवी देवता की पूजा कृषि कार्य प्रारंभ करते हैं। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत देवगहन में गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर में स्थित मुनी बाबा मंदिर में बच्चों से लेकर बूढ़े तक पहुंचे हुए थे। और पूजा पाठ चल रहा था। और वहां पर स्थित वृक्ष में मधुमक्खी बैठी हुथी थी।
पूजा पाठ के दौरान हुम धुप जलाने से धुआं उठा और वह मधुमक्खी के छाते के पास चला गया और मधुमक्खी का दुश्मन धुंआ है सहन नहीं कर सके तत्पश्चात पूरे गांव वालों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें लगभग 60 लोग घायल हो गए।
जिसे तत्काल अर्जुंदा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल विधायक कुंवर सिंह निषाद , पुलिस प्रशासन की टीम, अर्जुंदा तहसीलदार प्रीतम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।*
*इस दौरान विधायक उपस्थित डॉक्टर से इस संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम देवगहन में पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खी के द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें लगभग 60 लोग घायल हुए हैं। कुछलोगों की हालात थोड़ी-सी खराब है।
जिसे वार्ड में शिफ्ट किया गया है और जो ठीक थे उन्हें इलाज के दौरान निवास भेज दिया गया।