*अवैध धन परिवहन पर कोहका पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई*

*अवैध धन परिवहन पर कोहका पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई*

*रात्री नाकेबंदी में 1 मेटाडोर जब्त, लगभग 100 क्विंटल 250 कट्टा अवैध, धान पकड़ाया।* 

*धनोरा (महाराष्ट्र) से मानपुर लाया जा रहा था अवैध धान।* 

मोहला

 अनुविभागिय अधिकारी मानपुर श्री विनोद कुमार मिंज के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र नेताम, के कुशल नेतृत्व में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु दिनांक 20.01.2026 को रात्रि के समय थाना के सामने एमसीपी (नाकेबंदी) लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

इसी दौरान ट्रकों को संदेह के आधार पर रोककर जांच की गई।

जांच के दौरान—

मेटाडोर क्रमांक CG 04 MK 1529 में 250 कट्टा धान, कुल वजन 100 क्विंटल पाया गया। पूछताछ में वाहन चालकों द्वारा धान को धनोरा (महाराष्ट्र) मानपुर लाना बताया गया।

अवैध धान परिवहन पाए जाने पर गवाहों के समक्ष मौके पर विधिवत पंचनामा तैयार किया गया एवं वाहन सहित धान को सुरक्षार्थ थाना कोहका परिसर में रखा गया है। चूंकि प्रकरण खाद्य विभाग से संबंधित है, अतः अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रतिवेदन तैयार कर भेजा गया है। थाना कोहका पुलिस द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।*