गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में 07 मई को किया जाएगा ’समाधान शिविर’ का आयोजन

आर के देवांगन

गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में 07 मई को किया जाएगा ’समाधान शिविर’ का आयोजन
गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में 07 मई को किया जाएगा ’समाधान शिविर’ का आयोजन

गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में 07 मई को किया जाएगा ’समाधान शिविर’ का आयोजन

बालोद//मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान सनौद में 07 मई 2025 को ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान सनौद में गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पिकरीपार, अरमरीकला, अरकार, हसदा, डोटोपार, भिरई, बोहारा, सांगली, ओझागहन, मोहारा, कोसागोंदी, जेवतरतला, डांडेसरा के निवासी समाधान शिविर में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल संचाल हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीआर मण्डावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 7692805211 है। 

ये लिंक भी देखिए