महाविद्यालय विकास की नई पहल: छात्र प्रतिनिधियों ने विधायक कुंवर सिंह निषाद को सौंपा ज्ञापन
आर के देवांगन
महाविद्यालय विकास की नई पहल: छात्र प्रतिनिधियों ने विधायक कुंवर सिंह निषाद को सौंपा ज्ञापन
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद से भेंट कर महाविद्यालय की आधारभूत समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात केवल एक औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि युवाओं की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए किए गए जागरूक प्रयास का प्रतीक थी।
ज्ञापन में छात्रों ने महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए भवन मरम्मत, कक्षाओं की कमी, पुस्तकालय एवं डिजिटल संसाधनों की अनुपलब्धता, खेल मैदान की जरूरत, स्वच्छ जल एवं शौचालय व्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं को रेखांकित किया। साथ ही परिसर के सौंदर्यीकरण और हरित वातावरण निर्माण की मांग भी रखी गई।
प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि छात्रों की यह पहल न केवल उनकी शैक्षणिक प्रगति के लिए है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। छात्रों ने यह भी बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद वे अपने आत्मविश्वास, परिश्रम और प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहे हैं, परंतु यदि उचित अधोसंरचना और सुविधाएं मिलें, तो वे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने छात्रों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग देंगे। उन्होंने कहा, "युवा जब अपने हक और भविष्य के लिए खुद आगे आते हैं, तो वह समाज की चेतना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करता है। शिक्षा ही वह साधन है जिससे कोई भी समाज समृद्धि की ओर अग्रसर होता है, और मैं इस दिशा में सदैव तत्पर रहूंगा।"
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में श्री यशवंत कुमार टंडन, हेमचंद भारती, राकेश कुंभकार, शुभम देशमुख, शिखा देवदास, वैभव देशमुख, युवकांत सिन्हा, कुलदीप साहू, दानेश्वर सिन्हा समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।
इस भेंट के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि वे केवल शिक्षा प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले जागरूक नागरिक हैं। यह ज्ञापन सिर्फ एक दस्तावेज नहीं था, यह युवाओं की आवाज़ थी, जो अब विकास की राह पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रही है।
ये लिंक भी देखें