शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्रों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट — खेल मैदान एवं मिनी स्टेडियम की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
आर के देवांगन
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्रों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट — खेल मैदान एवं मिनी स्टेडियम की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़:बालोद! शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्र-प्रतिनिधिमंडल ने बालोद जिले की नवपदस्थ कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पौधा भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए उनके नवीन पदस्थापन हेतु शुभकामनाएं प्रकट कीं। यह सौजन्य मुलाकात आत्मीयता, संवाद और सहयोग की भावना से परिपूर्ण रही।
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सेवा एवं नवाचार से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्रों से संबंधित आधारभूत आवश्यकताओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान के समतलीकरण तथा एक मिनी स्टेडियम की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से की गई है, जिससे छात्रों को खेल एवं शारीरिक विकास हेतु उपयुक्त एवं समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में अनेक छात्र विभिन्न खेलों में प्रतिभा रखते हैं, किंतु अधोसंरचनात्मक संसाधनों की कमी के कारण उन्हें अपने कौशल को निखारने का उचित अवसर नहीं मिल पाता। मिनी स्टेडियम एवं समतल खेल मैदान की उपलब्धता से न केवल ग्रामीण अंचल के छात्र लाभान्वित होंगे, अपितु क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा।
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने छात्रों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिससे छात्र हितों की पूर्ति हो सके और महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सक्रिय छात्र यशवंत टंडन, हेमचंद भारती, राकेश कुंभकार, शुभम देशमुख, दानेश्वर सिन्हा सहित अन्य छात्रगण उपस्थित रहे । यह भेंट न केवल प्रशासन एवं छात्र समुदाय के मध्य सार्थक संवाद का सेतु बनी, अपितु भावी विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में भी उभरकर सामने आई।
ये लिंक भी देखें