Breaking : आरक्षक ने खुद की खुदखुशी, पुलिस और निर्वाचन शाखा में मचा हड़कंप
धमतरी : निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में तैनात आरक्षक ने खुद को गोली मारली। मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक सालिक राम पात्रे गार्ड रूम में तैनात था। सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही आत्महत्या की खबर से पुलिस और निर्वाचन शाखा में हड़कंप मच गया।