जिला प्रशासन एवं पत्रकार 11 के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच साथ ही 100फीसदी मतदान करने आग्रह
बालोद।नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 जाबो कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में किया गया।
दोपहर 3 बजे मैच की शुरूआत हुई। पत्रकार इलेवन के कप्तान पत्रकार संतोष साहू और प्रशासन इलेवन के कप्तान कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल की मौजूदगी में टास कराया, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जिला प्रशासन की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रन बनाए ।वही पत्रकार इलेवन की ओपनर बल्लेबाज के रूप में अनिकेत और टीकम पिपरिया मैदान में उतरे जहां टीकम पिपरिया 2 रन बनाकर आउट हो गया ।वही अनिकेत 11 रन बनाकर आउट होने के बाद पत्रकार इलेवन की टीम लड़खड़ा गई थी।जिसके बाद ऋषि और प्रवीण मैदान में उतरकर मोर्चा संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी किया। पत्रकार इलेवन को जीत के लिए तीन रनों की आवश्यकता थी लेकिन प्रवीण ने छक्के मारकर पत्रकार इलेवन को 2 ओवर 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाया।इस प्रकार पत्रकार इलेवन की टीम जिला प्रशासन को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल किया है।वहीं जिला प्रशासन से शानदार प्रदर्शन करने वाले रुद्रपति 56 रन की पारी खेलने पर मैंन ऑफ मैच से नवाजा गया।
रुद्रपति के अर्द्ध शतकीय पारी से जिला प्रशासन की टीम का स्कोर पहुंचा 94 रन
जिला प्रशासन की टीम से ओपनर बल्लेबाज के रूप में टीआई रविशंकर पांडेय व सूर्यकांत मैदान उतरे।रविशंकर पांडेय शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 रन बनाए।सूर्यकांत 3 बनाकर आउट हो गए।जिसके बाद रुद्रपति ने मैदान में चौके छक्के की बारिश करते जबरदस्त बल्लेबाजी किया ।रुद्रपति के अर्द्ध शतकीय पारी के बदौलत जिला प्रशासन की टीम 94 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था।वही जिला पंचायत के सीईओ कन्नौजे ने बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे लेकिन अपनी टीम को एक भी रन का योगदान नहीं दिया और जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट आए।कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल मैदान में उतरे लेकिन वे मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद मोर्चा संभालने के लिए एसडीएम सुरेश साहू बल्लेबाजी करने पहुंचे लेकिन एक रन बनाकर आउट हो गए।एसडीओपी जोरो पर बोल्ड हो गए इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम निर्धारित 10 ओवर 94 बनाए।
चंद्रवाल ने बेहतरीन कमेंट्री कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासन इलेवन के कप्तान इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज आयोजित इस सद्भावना मैच की भूरी भूरी सराहना की। उन्होंने विजेता टीम पत्रकार इलेवन के प्रदर्शन को बहुत ही उम्दा एवं अत्यंत सराहनीय बताया। चंद्रवाल ने सद्भावना मैच के विजेता के खिताब हासिल करने के लिए पत्रकार इलेवन की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कलेक्टर चंद्रवाल ने बेहतरीन कमेंट्री कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
एसपी ने सद्भावना मैच के पहल की भूरी भूरी सराहना
इस अवसर पर पुलिस कप्तान एसआर भगत ने जिला प्रशासन और पत्रकारों के मध्य आयोजित इस सद्भावना मैच के पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से आम जनता को मताधिकार के महत्व की जानकारी प्रदान कर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज आयोजित इस सद्भावना मैच की प्रशंसा करते हुए सद्भावना मैच के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं को आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।
जिले के मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। संतोष साहू
पत्रकार इलेवन के कप्तान एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य आज आयोजित इस सद्भावना मैच के आयोजन की इस बेहतरीन पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस सद्भावना मैच के आयोजन के माध्यम से जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आगामी आम निर्वाचन के दौरान जिले के मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
ये रहे उपस्थित
सद्भावना मैच में प्रशासन इलेवन की टीम में कप्तान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, सीईओ जिला पंचायत डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम बालोद सुरेश साहू, सीईओ जनपद पंचायत गुरुर उमेश रात्रे,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर, नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र एवं बी रुद्रपति, थाना प्रभारी कोतवाली रवि पांडे, पीटीआई सूर्यकांत सिन्हा सहायक संचालक सांख्यिकी मुकेश ठाकुर शामिल हुए। इसी तरह पत्रकार इलेवन की टीम में कप्तान के रूप में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू,रवि भूतड़ा,सहित जिला प्रेस क्लब महासचिव राहुल भूतड़ा,टीकम पिपरिया गुलाब दास मानिकपुरी,अफजाल रिजवी, अरुण उपाध्याय, विकास साहू, सुप्रीत शर्मा, ऋषभ, देवेंद्र, लक्की अरोरा मोइन खान, गुलाब, जितेंद्र साहू, तिलक देशमुख, संजय दुबे, अनिकेत, अजय, प्रवीण कुमार, ओम गोलछा, तेजराम साहू, फुरकान खान, नरेश श्रीवास्तव, राजेश साहू शामिल हुए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर, अशोक जोशी, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।