CG : पिता ने मासूम बेटे की हत्या कर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

CG : पिता ने मासूम बेटे की हत्या कर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी : जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामनवमी की रात एक सनकी पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान गोपेश्वर साहू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गोपेश्वर ने पहले अपने बेटे को बेरहमी से जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला और फिर खुदकुशी कर ली। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब पूरा गांव रामनवमी के पर्व में व्यस्त था। आसपास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। SSL की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

फिलहाल इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना के कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक है। एक ही परिवार के दो सदस्यों की इस दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।