BREAKING : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता समाप्त
 
                                रायपुर : छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 20 जनवरी से आचार संहिता लागू किया गया था, जिसे आज 15 फरवरी को नगर निगमों, नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों के परिणाम आने के बाद आचार संहिता समाप्त कर दिया गया है। लेकिन जहां चुनाव होने वाले है वहां आचार संहिता लागू रहेगा।
दरअसल नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन 2025 के महापौर/अध्यक्ष तथा पार्षद पदों हेतु निर्वाचन संपन्न कराये जाने के लिए आयोग द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2025 को समय अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया। कार्यक्रम जारी होते ही सभी संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई थी। प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हेतु दिनांक 11 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज 15 फरवरी 2025 को मतगणना संपन्न होने के उपरांत केवल नगरपालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित किया गया है।

 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            