प्रो लवली शर्मा होंगी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति, राजभवन से जारी हुआ आदेश

प्रो लवली शर्मा होंगी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति, राजभवन से जारी हुआ आदेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ के इकलौते संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। प्रोफेसर लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की नयी कुलपति होंगी। अभी कार्यवाहक कुलपति के तौर पर संभागायुक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

लेकिन अब नये कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। इस संबंध में राजभवन से आदेश जारी हो गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति रामेन डेका ने प्रोफेसर लवली शर्मा को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।

जानकारी के मुताबि अभी प्रोफेसर लवली शर्मा इन दिनों दयालबाग एजुकेशन इंस्टीच्यूट में प्रोफेसर हैं।