*ग्राम पंचायत मोहला में सरपंच गजेन्द्र पुरामे द्वारा किया गया ध्वजारोहण*
गणतंत्र दिवस विशेष
मोहला
जिला मुख्यालय मोहला में स्थित ग्राम पंचायत में गणतंत्र दिवस पर ग्राम सरपंच समेत विभिन्न पंच प्रतिनिधि एवं पंचायत के विभिन्न कर्मचारी की उपस्थिति में आज ध्वजारोहण का कार्य किया गया।

ध्वजारोहण का कार्य ग्राम सरपंच गजेंद्र पुरामें के द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण समेत विभिन्न पंच प्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिक देखे जा सकते हैं।
*स्थानीय प्रशासन (ग्राम मोहला )पंचायत कि परंपराएं रही टूट, नगर रैली और बच्चे रहे छुट*

गौरतलाब है कि लगातार परंपराएं टूटती जा रही है। छात्र-छात्राओं के गुलशन छुटते जा रहे हैं। फिर भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में कमी भी देखी गई है । लेकिन अब विरानियों के बीच ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण का कार्य प्रारंभ हुआ है नगर रैली समेत अन्य विभिन्न कार्यक्रम पूर्ण रूप से बंद होते हुए नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में आपसी तालमेल के अभाव को देखते हुए यह फैसला किया गया और ध्वजारोहण का कार्य भार स्वयं सरपंच ने संभालते हुए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण किया है।
