*यातायात पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक समापन*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह के अध्यक्षता में 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आज समापन समारोह संपन्न।*
*समापन समारोह में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, गणमान्य नागरिक, NCC कैडेट, पुलिस अधिकारी–कर्मचारी, स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न ।*
* ग्राम ईरा (मानपुर) की सांस्कृतिक मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं एवं यातायात नियमों पर आधारित सशक्त प्रस्तुति।*
मोहला
दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्कूल/कॉलेज स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 31/01/2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 01 जनवरी 2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में निरंतर जन-जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, एनसीसी रैली, साप्ताहिक हाट-बाजार, मंडई-मेला, कस्बों एवं चौक-चौराहों पर पंपलेट, बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
जिले के समस्त स्कूलों एवं कॉलेजों में रंगोली, ड्राइंग-पेंटिंग, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाई गई। साथ ही स्कूल बसों की जांच, सारथी दिवस के अवसर पर सुरक्षित वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल एवं कॉलेजों में प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता मैडम एवं संजय जैन उपस्थित रहे।
ग्राम ईरा गांव(मानपुर)के कलाजत्था संचालक गुहरी राम पटेल एवं उनके कलाकार साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, लापरवाही से होने वाले दुर्घटनाओं के संबंध में

प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में एसडीओपी अंबागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दीवान, रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप, गोटाटोला थाना प्रभारी श्री संदीप टोप्पो, यातायात प्रभारी श्री शेषनारायण देवांगन, स्वयंसेवी श्री नारायण खंडेलवाल, पुलिस अधिकारी, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी, जिले के स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को रोड इंजीनियरिंग, ट्रैफिक एजुकेशन एवं ट्रैफिक इंफॉर्मेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। इस प्रकार 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
“सड़क सुरक्षा के मूल मंत्र को अपनाएं, अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।”