*ग्राम हज्जूटोला में लोक मडंई कार्यक्रम में सम्मिलित हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*
**हज्जूटोला में लोक मंडाई कार्यक्रम का भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि*
*
मोहला—
ग्राम हज्जूटोला में शिवधाम मानस मंच एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लोक मंडाई कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं की अनुपम झलक देखने को मिली।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध रामायण पंडवानी, रिकॉर्डिंग डांस, राउत नाचा, मांदरी नृत्य एवं पंथी नृत्य जैसी लोककलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया तथा पूरा वातावरण सांस्कृतिक उल्लास और लोक रंगों से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को सामाजिक एकता, आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने वाला बताया।
नम्रता सिंह ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन लोककला और कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शिवधाम मानस मंच एवं समस्त ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोक मंडाई कार्यक्रम ने हज्जूटोला क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना का नया उत्साह भर दिया।