*PHE कार्यालय मोहला में मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस*

*PHE कार्यालय मोहला में मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस*

पीएचई विभाग के मोहला व अ.चौकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मोहला

जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को लेकर दिलाई गई जागरूकत

जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मोहला और .चौकी कार्यालय परिसर में 26 जनवरी को भारत का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे मोहला में सहायक अभियंता एपी शर्मा और चौकी में छत्रपाल ध्रुव सहायक अभियंता द्वारा संपन्न कराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व, नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई।

  जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत हर घर जल का संकल्प लेकर गांव-गांव में नल जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी में इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और कई ग्रामों को हर घर जल प्रमाणित किया जा चुका है।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जल की गुणवत्ता, नियमित जल आपूर्ति, स्रोत संरक्षण एवं समुदाय की सहभागिता जल जीवन मिशन के प्रमुख स्तंभ हैं। विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने जल संरक्षण और जनभागीदारी को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। अंत में सभी उपस्थितजनों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह आयोजन न केवल देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सम्मान देने का प्रतीक रहा, बल्कि जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों को रेखांकित करने का सशक्त मंच भी बना।