*ग्राम (साल्हे) कुसुमकसा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष*

*ग्राम (साल्हे) कुसुमकसा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष*

*अंतिम छोर तक पहुंचकर विकास का संदेश: साल्हे कुसुमकसा में कबड्डी समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि* 

मोहला

जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी क्षेत्र के ग्राम साल्हे कुसुमकसा (बूढ़ी बंजारी) में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। जिले के अंतिम छोर तक निरंतर दौरा कर आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान नम्रता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि राज्य शासन द्वारा युवाओं और ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोजगार से जुड़ी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत सतत प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाएं गांव-गांव तक प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने ग्राम में स्थित बूढ़ी बंजारी माता के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं विकास की निरंतरता की कामना की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ हमारी लोकसंस्कृति और आस्था सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाती है। समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों और युवाओं की सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

अंत में  नम्रता सिंह ने ग्रामवासियों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि जिला पंचायत अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।