उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिला स्वच्छ ईंधन का संबल — नेहा बाबा वर्मा
आर के देवांगन
उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिला स्वच्छ ईंधन का संबल — नेहा बाबा वर्मा
छत्तीसगढ़।पाटन।नगर पंचायत पाटन की सभापति श्रीमती नेहा बाबा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पात्र परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नेहा बाबा वर्मा ने सभी हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण, स्वच्छ रसोई और गरिमामय जीवन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस योजना से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि परिवारों को धुएँ से होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती है।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद श्री चंद्र प्रकाश देवांगन सहित श्री गोपाल कौशिक, श्री राजेंद्र चक्रधारी, श्री भगवती आडील नरसिंह वर्मा तथा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के शासन के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में जया यादव, मोनिका सपहा, अनुसूया ठाकुर, प्रतिमा वर्मा, सुमन कंडरा, मथुरा बाई लोधी, सती साहू, सोनाली देवांगन, अहिल्या निषाद, मीनाक्षी वर्मा, नेहा चक्रधारी, अंजू चक्रधारी, प्रियंका देशमुख, शांति कंडरा, सत्यवती कंडरा, देवकी ठाकुर, कामना साहू, जयंत्री देवांगन, दीक्षा पवार, धनेश्वरी देवांगन, साधना देवांगन एवं लोकेश्वरी साहू सहित कुल 24 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नेहा बाबा वर्मा ने सभी हितग्राहियों के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुनः बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।