महिला की सनसनीखेज हत्या, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

महिला की सनसनीखेज हत्या, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

बालोद : बालोद जिले के ग्राम निपानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक घर में 35 वर्षीय महिला रामबत्ति साहू की खून से लथपथ लाश बरामद की गई है। महिला के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय महिला घर में अकेली थी। उसका पति रमेश साहू और बच्चे किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। रात करीब 12 बजे जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने मां को खून से सना हुआ मृत अवस्था में पाया। इस दर्दनाक मंजर को देख बच्चों के होश उड़ गए।

बच्चों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद सुबह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बालोद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, महिला की हत्या अवैध संबंधों के शक के चलते की गई हो सकती है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच किसी अन्य व्यक्ति से संबंध को लेकर अक्सर विवाद होता था।

फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। हत्या किसने की और इसके पीछे की असली वजह क्या है, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, मासूम बच्चे अपने पिता से बस यही सवाल कर रहे हैं – “आखिर हमारी मां का क़त्ल किसने किया?”

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधी को पकड़ने का भरोसा जताया है। गांव में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है।