Board Exam 2025 Time Table : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, ये है नया टाइम टेबल

Board Exam 2025 Time Table : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, ये है नया टाइम टेबल

Rajasthan Board Exam 2025 Time Table : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने साल 2025 की परीक्षाओं के लिए संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है. जहां पहले कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जानी थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक होनी थी.

लेकिन अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि 10 वीं की 1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा थर्ड लेंग्वेज संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. वहीं 12 वीं की 4 अप्रैल को होने वाली कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा अब 7 अप्रैल को होगी.

Rajasthan Board Exam 2025 Time Table नया टाइम टेबल

मंगलवार 11 मार्च- ऑटोमोटिव/सौंदर्य एंव स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौधोगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री/टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/ अपैरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/ बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस/ कंस्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग

बुधवार 12 मार्च 2025- हिंदी

सोमवार 17 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान

शुक्रवार 21 मार्च 2025- विज्ञान

बुधवार 26 मार्च 2025- गणित

शनिवार 29 मार्च 2025- संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र)

4 अप्रैल 2025- तृतीय भाषा, संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र

इसी तरह से 12 वीं की डेटशीट को भी बोर्ड ने नई तारीखों के साथ अप़ेट किया है जिसे आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.