देश की 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह के सुअवसर पर शासकीय हाई स्कूल जेवरतला छत्तीसगढ़ से प्रतिभावान भारतीय, सेना के जवान और एक व्याख्याता का का सम्मान किया गया।
प्रेमचंद
"विद्यालय गौरव अलंकरण " से सम्मानित हुए, नया पहल "
देश की 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह के सुअवसर पर शासकीय हाई स्कूल जेवरतला छत्तीसगढ़ से प्रतिभावान भारतीय, सेना के जवान और एक व्याख्याता का का सम्मान किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम संस्था के प्राचार्या यू.उके जी के द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस पर साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शाला के व्याख्याता एन.डी.साहू द्वारा एक पहल (नवाचार) कर विद्यालय के प्रतिभावनों छात्रों का प्रेरित कर शासकीय सेवा में, पहुंचाने एवं उन्हें विद्यालय गौरव अलंकरण सम्मान से से सम्मानित कराने का महत्वपूर्ण पहल किया। यह अनूठी पहल विद्यालय में पहली बार हुआ है। जब कोई शिक्षक ऐसा अदभुत कार्य किया है। अपने ही स्वयं के व्यय से प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल, साल एवं अन्य वस्त्र देकर, इस विद्यालय से पढे छात्रों का सम्मान किया। क्योंकि छात्रों ने शासकीय हाई स्कूल एवं शिक्षक का नाम रोशन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
सम्मान के क्रम में अक्षय कुमार साहू पिताश्री गान्धीराम साहू (CRPF) श्री खुमेन्द्र कुमार. पिता श्री थान सिंह कंवर (SSB), त्रिलोचन कुमार पिताश्री ताम्रध्वज कोर्राम (cisf)" श्री चन्द्रशेखर पिता श्री डोमनलाल साहू (असम रायफल), श्री देवेष कुमार पिताश्री दिनेश कुमार साहू (BSF) नूतन ठाकुर बालसंस्कार शाला शिक्षिका, के पद पर कार्य कर देश में अपने परिवार, गांव साथ शाला को गौरवान्वित किया है। जिसके कारण उन्हे विद्यालय गौरव अलंकरण सम्मान दिया गया है।
विद्यार्थियों के प्रतिभा संवर्धन करने वाले व्याख्याता नारायणदास साहू की ग्राम पंचायत जेवरतला के सरपंच महेश्वरी चंद्राकार और शाला के प्राचार्य यू .उके के द्वारा विद्यालय गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के शिक्षक स्टाफ, गाँव के पंचगण, अतिथिगण, ग्रामीण जन -विद्यार्थीगण एवं आसपास के गांव से दर्शकगण उपस्थित थे। सभी से उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।