CG- IED बम ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार...नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी भी बरामद
संपादक आर के देवांगन
दंतेवाड़ा. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मुलेर मार्ग के पास IED बम ब्लास्ट के 3 आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार नक्सलियों में कोवासी देवा (DKMS अध्यक्ष) 1 लाख का ईनामी, पांडू मुचाकी, जोगा कवासी को DRG, बस्तर फाइटर्स, CAF, और अरनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.