ब्रेकिंग : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गुजरात से गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 14 अप्रैल 2025 को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके नंबर से सलमान के नाम का धमकी भरा मेसेज भेजा गया था। मामले में पुलिस ने 26 साल के एक युवक की पहचान की है जो गुजरात के वडोदरा से पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कहा, “वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर अभिनेता सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मेसेज आया था जिसमें धमकी दी गई थी कि अभिनेता को उनके घर में घुसकर मार दिया जाएगा और उनकी कार में बम ब्लास्ट किया जाएगा। इस मामले में वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की। यह नंबर गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव के 26 वर्षीय व्यक्ति का निकला। उसे 2-3 दिनों के भीतर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।