तेज रफ्तार डंपर का कहर हादसे में मौके पर ही एक की सांसे रुकी दूसरा घायल
आर के देवांगन
तेज रफ्तार डंपर का कहर हादसे में मौके पर ही एक की सांसे रुकी दूसरा घायल
अर्जुंदा:सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना अर्जुंदा थाना निरीक्षक के साथ पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को अर्जुंदा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया , मौके पर रोड रास्ता क्लियर किया गया , घटना से संबंधित वाहनों को मौके से हटाकर सुरक्षित किया गया है।
विगत दिनों करीबन शाम 04.30 बजे अपने ई-रिक्शा क्रमांक CG 07 CR 4886 से अशोक चंद्राकर और सुरेश चंद्राकर निवासी ग्रा. कचांदुर दोनों अपने बहन के घर ग्राम जंगलेशर (राजनांदगांव) से अपने गांव कचांदुर वापस आते समय ग्राम भरदाकला के आगे राजनांदगांव गुण्डरदेही मार्ग पर अर्जुन्दा की ओर से जा रही हाईवा क्रमांक CG 08 AH 9635 के चालक द्वारा अपने उक्त वाहन को लापरवाही से चलाते हुए लाकर ई-रिक्शा क्रमांक CG07 CR 4886 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है, जिसके कारण उसमें सवार उक्त दोनो भाई अशोक कुमार एवं सुरेश कुमार को चोटे आई है।
*अशोक कुमार पिता फूल सिंह उम्र करीब 50 साल निवासी ग्राम कचांदूर*
की एक्सीडेंट से आई चोट के कारण उसका मृत्यु हो गया है। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना से घायल सुरेश को सी.एच. सी .अर्जुंदा में भर्ती किया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल अशोक चंद्राकर को चीखकर मृत होना बताया गया ,
प्रार्थी संतोष चंद्राकर के रिपोर्ट पर थाना अर्जुंदा में मर्ग एवं अपराध क्रमांक 32./2025 धारा 281 ,125a 106 (1) बी एन एस अपराध पंजीबद्ध कर पंचनामा एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया।