छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित सूत्र समाज सेवी संस्था टी आई बालोद द्वारा विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम किया गया
संपादक आर के देवांगन
बालोद:छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित सूत्र समाज सेवी संस्था टी आई बालोद द्वारा विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम किया गया । जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर सजाओ प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,Take the rights path, my health my rights स्लोगन को लेकर कार्यक्रम किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ एम के सूर्यवंशी ,विशेष अतिथि डॉ श्रीमाली सर सिविल सर्जन, अभिषेक शर्मा DPM, श्री कमलेश सोनी पार्षद, डॉ जितेंद्र साहू BMO , डॉ रात्रे ,NSS प्रभारी देवेंद्र साहू, टीबी मुक्त cg के कार्यकर्ता डोमन सिंहा,
हेमलता जांगड़े क्लिनिकल इंस्पेक्टर भारत नर्सिंग कॉलेज, आंचल सिन्हा मारुति नर्सिंग कॉलेज दानिटोला,
आईसीटीसी काउंसलर,smt भाग्य लक्ष्मी,sti काउंसलर smt माया पवार, सूत्र समाज सेवी संस्था टी आई बालोद से वेद प्रकाश साहू प्रोजेक्ट मैनेजर, साइना मोहम्मद काउंसलर, जयदीप सिन्हा Accounted , Orw सेवक राम, रविन्द्र सोनकर, दामिनी, लक्ष्मी राजपूत, कविता साहू, मारुति नर्सिंग कॉलेज, भारत नर्सिंग कॉलेज से सभी छात्र छात्राये ,एवं टीचर का भरपूर सहयोग रहा ,जिला हॉस्पिटल के स्टॉफ ,Hrg एवं मरीज भी शामिल हुए।