राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण अभियान का किया आगाज

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण अभियान का किया आगाज
राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण अभियान का किया आगाज

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण अभियान का किया आगाज 

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच मुंगेली जिला के द्वारा आज स्वामी विवेकानंद युवा दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच को प्रकृति व पर्यावरण पानी पाउच , डिस्पोजल व पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने आवेदन दिया इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अशोक यादव ने कहा प्रकृति , पर्यावरण , को पानी पाउच , डिस्पोजल व पॉलीथिन से निर्मित यह तीनों वस्तु अमानक मापदंड से निर्मित है जो सिर्फ और सिर्फ मानव जीवन प्रकति के लिए जहर है । जो गांव के खेती उपयोगी जमीन को बंजर करते जा रहा है , स्कूल आंगनबाड़ी , खेल मैदान व वार्ड / पंचायत क्षेत्र के नाली चौक चौराहों में पानी पाउच , डिस्पोजल व पॉलीथिन का कचरा बड़े पैमाने पर फैला रहता है ।

इन अमानक वस्तुओं का प्रयोग नशापान करने वाले युवाओ और व्यक्तियों द्वारा ही अधिकतर किया जाता है जिससे वार्ड / ग्राम पंचायत क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित व भयग्रस्त रहता है । इस संबंध में आज हमने 1 ग्राम के पंचायतों को आवेदन सौंपा है क्षेत्र में पानी पाउच , डिस्पोजल व पॉलीथिन क्रय विक्रय में पूर्ण प्रतिबंध कर मिसाल पेश करने की कृपा करें वही जिला अध्यक्ष राम सिंह जायसवाल का कहना है कि हमारे संगठन ने यह बीड़ा उठाया है कि प्रदेश के विभिन्न भागों में पानी पाउच डिस्पोजल पॉलिथीन आदि के उपयोग से दिन-ब-दिन पर्यावरण दूषित होता जा रहा है इस मौके पर विभिन्न संगठन के पदाधिकारी जिला प्रमुख शिव साहू जिला उपाध्यक्ष जितेश्वर साहू, ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश साहू , लोरमी ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवशंकर जयसवाल , शेष नारायण शिवारे जिला महामंत्री, हेमंत यादव जिला सचिव , धर्मेंद्र साहू, भोला साहू, दिनेश यादव ,कौशल साहू ,जितेंद्र साहू ,आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस संबंध में आवेदन सरपंच महोदय को दिए हैं।