CG : चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर बांध में फेंका शव, पढ़िए वारदात की पूरी कहानी
संपादक आर के देवांगन
कोरबा : जिले की पाली पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति उमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चरित्र संदेह को लेकर विवाद के बाद डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर बांध में फेंक दिया। घटना पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव की है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतिका को नहीं देखे जाने पर उसकी खोजबीन की गई। इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई उगल दी। उसके विरुद्ध हत्या करने और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मृतिका ईश्वरी कुमारी के शव को एसडीआरएफ टीम की मदद से काफी मशकत के बाद बांध से बाहर निकल लिया गया है।
हत्या के बाद दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की। पति से भी पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सच्चाई उगल दी।