दिल दहला देने वाली घटना, माता-पिता और बेटी की जलकर हुई मौत, संदिग्ध परिस्थिति में मिली जली हुई लाशें
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिले के भवरमरा गांव में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। घर में मौजूद तीन लोग जिंदा जल गये। मृतकों में माता-पिता और तीन साल की बच्ची शामिल है। घटना राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह सिन्हा परिवार के घर अचानक सिलेंडर फट गया। धमका इतना जबरदस्त था कि पूरे घर में भीषण आग लग गई। हादसे में घर मालिक भागवत सिंन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल और उनकी पुत्री 3 वर्षीय बालिका की जिंदा जलने से मौत हो गई।
आगजनी की घटना के दौरान लोगों में चीख-पुकार मंच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस भी सूचना मिलते मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। ब्लास्ट के झटके से आसपास की दीवारें भी क्रेक हो गई है। पुलिस ने आग की लपटों के दौरान लोगों को दूर किया है।
फिलहाल आगजनी कैसे हुई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं, एक ही घर के तीन लोगों की जलकर मौत की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।