सावन उत्सव समारोह कतिया समाज रायपुर महिला मंडल द्वारा कुशालपुर में आयोजित हुआ, विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए ..*

आर के देवांगन

सावन उत्सव समारोह कतिया समाज रायपुर महिला मंडल द्वारा कुशालपुर में आयोजित हुआ, विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए ..*

*सावन उत्सव समारोह कतिया समाज रायपुर महिला मंडल द्वारा कुशालपुर में आयोजित हुआ, विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए ..*


राजधानी रायपुर/ कतिया समाज रायपुर महिला मंडल की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन शहर के एक निजी श्री ग्रैंड होटल कुशालपुर में किया गया। इस महोत्सव में गीत-संगीत की धुन पर महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।  महोत्सव में महिलाएं हरे रंग की परिधान में शामिल हुई। इस मौके पर महिलाओं ने पर्यावरण को बेहतर  बनाने के लिए वृक्षारोपण वृक्ष भेट भी किये विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महिला मंडल के रितू गढ़ेवाल, निकिता गढ़ेवाल, हिना गढ़ेवाल, बिंदिया शिव,दिव्या गढ़ेवाल, एकता गढ़ेवाल पुष्पा गढ़ेवाल डाॅली गढ़ेवाल तुलसी गढ़ेवाल आशा गढ़ेवाल निन्नी नाग रेखा कोशले सोनी गढ़ेवाल लता नाग साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।