हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख
आर के देवांगन

हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख
एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर लगातार 868 वें दिन पर पौधारोपण , स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुडको तालाब, भिलाई नगर में टीम के सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा मीठा जहर गाजर घास को जड़ से निकाला गया ताकि वह वहां दुबारा पनप न सके।इसके पश्चात् श्रीमती श्वेता जैन द्वारा अपने जन्मदिन पर भिलाई नगर एवं बालोद जिला कलेक्टर श्रीमती दीव्या उमेश मिश्रा के वृहद पौधारोपण आव्हान पर बालोद जिले के ग्राम पीरीद, ग्राम कचांदुर, ग्राम गुंडरदेही में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा *पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ* नारे के साथ उचित सुरक्षा घेरे में लक्ष्मी तरु औषधीय पौधे का जो कैंसर जैसी बीमारी के लिए औषधि का कार्य करती है का पौधारोपण किया एवं पौधे की उचित देखभाल की ज़िम्मेदारी ली। इसके साथ ही लोगों को अपने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का आव्हान किया।
इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, भानु सिंह साहू, कार्तिक राम चंद्राकर,उमेद साहू, मातृशक्ति श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, चितरंजन देशमुख, भानु शंकर बेलचंदन, महेंद्र यादव, कृष्णा, शिव कुमार शुक्ला, आशीष कुमार दिल्लीवार, सुरेंद्र साहू, विजय कुमार सिंह, ग्राम कचांदुर से बालमुकुंद चंद्राकर, मुस्कान, रेशमा, संजय ठाकुर, खुमान चंद्राकर, महेंद्र ठाकुर,यश चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर,चैन सिंह ठाकुर ग्राम गुंडरदेही से विक्रम सिंह साहू, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार साहू, कौशल सिंह साहू शामिल हुए।