एनएचएम महिला कर्मचारियों ने महेंदी से लिखीं मांगें, तिरंगा रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
आर के देवांगन

*एनएचएम महिला कर्मचारियों ने महेंदी से लिखीं मांगें, तिरंगा रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
*मोदी की गारंटी याद दिलाते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप*
बेमेतरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड पे और संविदा प्रथा समाप्ति सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर लिखित आदेश जारी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आज सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने धरना स्थल से तिरंगा रैली निकालकर मेन रोड, सिग्नल चौक होते हुए रायपुर रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया। रैली के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
धरना स्थल पर महिला कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी मांगें लिखीं और सरकार से वादों को जल्द पूरा करने की अपील की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी तीजा पर्व भी धरना स्थल पर ही मनाएँगी।
आंदोलन में डॉक्टर, आरएमए नर्स, लैब टेक्नोलॉजिस्ट, सुपरवाइजर, एसटीएस, सीएचओ समेत विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं। आंदोलन की वजह से जिले की स्वास्थ्य सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं। अस्पतालों में ताले लटके हैं, आपातकालीन सेवाएँ ठप हैं और नवजात शिशु देखरेख केंद्र से लेकर पोषण आहार केंद्र तक पूरी तरह बंद पड़े हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष पूरन दास और प्रवक्ता डॉ. बृजेश दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पिछले 20 महीनों में 160 से अधिक बार आवेदन और ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कर्मचारियों ने जनता से हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए सरकार की वादाखिलाफी और भाजपा की “मोदी की गारंटी” पूरी न होने को इस आंदोलन का मुख्य कारण बताया।
धरना स्थल पर लगभग 400 एनएचएम कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. डोमन यादव, डॉ. तृप्ति दुबे, डॉ. सुमित मिश्रा, डॉ. निलेश देवागन, मुकेश स्वर्णकार, प्रमोद साहू, दिनेश गंगबेर, निशा वर्मा, दिव्या देवागन, अमर वर्मा, अनामिका कुर्रे, दामनी वर्मा, हेमलता कुर्रे,रेशमी बंजारे, सुमित्रा साहू और सध्या शामिल रहे।