नि:शुल्क यूनिसेफ सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन एवं सर्टिफिकेट वितरण
आर के देवांगन
नि:शुल्क यूनिसेफ सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन एवं सर्टिफिकेट वितरण
देवरीबंगला!!शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में नि:शुल्क यूनिसेफ सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण पश्चात प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग-भिलाई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में पंजीयन उपरांत छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), चैटजीपीटी, डिजिटल साक्षरता एवं जॉब सपोर्ट प्रोग्राम विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण एवं असेसमेंट पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को यूनिसेफ का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों का अब तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे इस नि:शुल्क यूनिसेफ सर्टिफिकेट प्रोग्राम में पंजीयन कर नई तकनीकियों की जानकारी प्राप्त करने और स्वयं को अपडेट करने का अवसर अवश्य ग्रहण करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण—नरहरी सिंह ठाकुर, कमलेश जांगड़े, जयप्रकाश जगत, पुष्पलता जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
साथ ही आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के प्रशिक्षक दल—दीपिका साहू, नामिका साहू, गोकुल साहू, पियूष साहू, नोमेश कुमार एवं पंकज यादव ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।