गांव व आसपास पसरा मातम इस गांव का तीन बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 

आर के देवांगन

गांव व आसपास पसरा मातम इस गांव का तीन बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 
गांव व आसपास पसरा मातम इस गांव का तीन बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 

गांव व आसपास पसरा मातम इस गांव का तीन बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत 

अर्जुन्दा:डौंडीलोहारा जनपद के अंतिम छोर में आने वाला एवं अर्जुन्दा नगर पंचायत से महज ही 2 किलोमीटर की दुरी में बसा एक गांव मनकी जहां फाग प्रतियोगिता के साथ साथ एक दूसरे को रंग गुलाल के साथ रंगीन मिजाज से होली मिलन समारोह का आनंद ले रहे थे। 

 सूत्रों से पता चला लगभग 06:30 बजे शाम को मनकी टेलीटोला के बीच में माइंस में चलने वाली ट्रक क्रमांक CG 07 BA 4777 जिसमें कच्चा लोहा भरा हुआ था। जिसका टायर खराब होने से सड़क पर खड़ा हुआ था।

मनकी ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम तेलीटोला में भी फाग प्रतियोगिता का आयोजन देखकर आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक सहित दो मासूम ट्रक से टकरा गया ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों को गंभीर चोटें आई जिसकी सूचना थाना अर्जुन्दा को मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर 108 के माध्यम से अर्जुंदा शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रणेश जैन, जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, जीतू गुप्ता सहित कई जन मानस अस्पताल पहुंच कर उनके परिवार वालों को इस दुखद समय को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें।

तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तत्पश्चात उनके परिजनों को सौंपा गया।

गांव व आसपास पसरा मातम मृतकों का परिचय पीयूष साहू जो प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल का 11वीं का छात्र था, विकास ठाकुर आई टी आई का छात्र था, अनिल साहू जो स्थिति परिस्थिति से लड़ता आठवीं तक अपनी शिक्षा को पूर्णविराम देकर कोई भी छोटा मोटा काम करता था। पिछले वर्ष अनिल साहू के ऊपर उनके पिता स्व: खिलेश्वर साहू का साया एक सड़क दुर्घटना में छीन लिया।