बेहतरीन पहल प्रावीण्य सूची में आने वाली संध्या साहू के घर पहुंचे पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, माता पिता का किया गया सम्मान
आर के देवांगन

बेहतरीन पहल प्रावीण्य सूची में आने वाली संध्या साहू के घर पहुंचे पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, माता पिता का किया गया सम्मान
छत्तीसगढ़:बालोद । बालोद जिला में 12 वी के परीक्षा परिणाम में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली कुमारी संध्या साहू को बधाई देने बालोद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, अपने अन्य पार्षदों एवं कार्यकर्ताओ के साथ उनके गृह ग्राम हीरापुर पहुंची। परन्तु संध्या साहू के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जाने पर उनके माता पिता का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं फोन के माध्यम से पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बधाई प्रेषित करते हुए आगे भी सफलता के नए आयाम पाने की शुभकामना दिए। उनके माता पिता का धन्यवाद ज्ञापित किया कि पढ़ाई और बेटी के बीच सभी बाधाओ को उन्होंने गरीबी के बाद भी आने नही दिया। ज्ञात हो कि बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम हीरापुर के किसान हिरामन साहू की चार पुत्रियां है। जिसमे संध्या तीसरे नम्बर की है। महज ढाई एकड़ खेत से अपना और अपने बच्चों का लालन पालन करने वाले इस पिता ने बताया कि सबसे बड़ी लड़की कुमारी अनामिका साहू जो बीएससी नर्सिंग धमतरी से कर रही है। वहीं दूसरी लड़की भी पढ़ाई में काफी लगनशील है। जो वर्तमान में बीए फाइनल में है। चौथी पुत्री भी 11 वी की पढ़ाई करेगी। संध्या सहित सभी बेटियाँ उनको घर के काम मे भी मदद करती है। खुद ज्यादा पढ़ी लिखी नही है, पर बेटियों को उच्च शिक्षा मिले और वह पढ़ाई में नाम रौशन करे यही एक सपना था। जो अब पूरा हुआ है। वहीं संध्या साहू ने दूरभाष में बताया कि वह आगे चलकर एयर होस्टेज बनना चाहती है। जिसके लिए वह खूब मेहनत करेंगी। इस अवसर पर पार्षद गिरिजेश गुप्ता, पार्षद आशा पटेल, पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन, पूर्व पार्षद छवि सार्वा, महिला नेत्री प्रितिबाला साहू, वैभव राखेचा आदि उपस्थित थे।
ये लिंक भी देखें