AAP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में किसे मिला टिकट

संपादक आर के देवांगन

AAP पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में किसे मिला टिकट

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों को घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आप ने प्रथम सूची जारी करते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सक्ति, जांजगीर-चांपा में वार्ड प्रत्याशियों का ऐलान किया है

 

ये रहा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होगा.

वहीं पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों 17, 20 और 23 फरवरी हैं. इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.