गुलशन टंडन ने कक्षा दसवीं में 89.33% के साथ हुआ उत्तीर्ण*

आर के देवांगन

गुलशन टंडन ने कक्षा दसवीं में 89.33% के साथ हुआ उत्तीर्ण*

*गुलशन टंडन ने कक्षा दसवीं में 89.33% के साथ हुआ उत्तीर्ण*

*@अर्जुन्दा:-* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहूद (बी) के कक्षा दसवीं के छात्र गुलशन टंडन पिता श्री उत्तम कुमार टंडन ग्राम डुड़िया निवासी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की बोर्ड परीक्षा के कक्षा दसवीं में 89.33% अंक प्राप्त करके एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि उनके मेहनत, समर्पण और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गुलशन ने नियमित रूप से अध्ययन किया और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की।

गुलशन टंडन की उपलब्धि एक प्रेरणादायक उदाहरण है जो दर्शाता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त की जा सकती है। गुलशन के शिक्षकों और माता पिता और परिवार के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।और उनके उज्ज्वलभविष्य की कामना कि है। गुलशन की इस उपलब्धि पर पूरे समाज परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

ये लिंक भी देखें